इटावा के समाजसेवक धर्मवीर यादव और ज्ञानेंद्र यादव ज्ञानू को स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित
वाराणसी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव के गुरु श्री गुरु गणेश दास जी महाराज आज InCityInfo.com वाराणसी स्थित मुख्यालय पहुंगे। इस दौरान कंपनी के सीओओ डॉ संजय कुमार सोनकर और सीईओ कुमार विजय ने बुके और स्मृति चिन्ह देकर उनको सम्मानित किया।
अपने उद्बोधन में श्री गुरु गणेश दास जी महाराज ने कंपनी को एक नयी मुकाम हासिल होने का आशीर्वाद देते आशा व्यक्त की कि कंपनी से बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिले। कंपनी अपने मूल्यों को प्राप्त करने में सफल हो।

कार्यक्रम में वरिष्ठ समाज सेवक धर्मवीर यादव ने कहा कि यह अपने आप में दुनिया की पहली ऐसी कंपनी है जिसके माध्यम से किसी भी शहर को जाना जा सकता है। इस वेबसाइट पर हर प्रकार की समस्या का समाधान निकल जाता है।
इस दौरान अपने संबोधन में बोलते हुए सपा के वाराणसी के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ ने कहा प्लंबर से लेकर डॉक्टर तक,स्कूल-कॉलेज और हास्पिटल तक सबको इस वेबसाइट से फायदा मिलेगा। नाई से लेकर बैंडपार्टी वालों के रोजगार में भारी इजाफा होगा। आने वाले कुछ समय में ही InCityInfo.com सबकी जरुरत बन जायेगा।
हरीश मिश्रा ने कहा कि InCityInfo.com आज के समय में लोगों की जरूरत है और सबकी समस्याओं का समाधान भी। उन्होंने पूरी टीम को शुभकामनाएं दी और कहा कि यह वाराणसी के लिए गर्व की बात है कि incityinfo.com की शुरुआत वाराणसी से हो रही है।
InCityInfo.com के जोन हेड डॉ राहुल यादव और कार्यालय प्रभारी सुजल पाठक ने श्री गणेश दास जी महाराज और धर्मवीर यादव जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
