वाराणसी : इग्नस पहल द्वारा ग्रामसभा सिसवा और शाहपुर में समर कैम्प का हुआ आयोजन

राज्य

इग्नस पहल द्वारा ग्रामसभा सिसवा और शाहपुर में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान तीन दिवसीय गतिविधि आधारित समर कैम्प का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य बच्चों को सीखने से जोड़े रखना, रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना, और अभिभावकों को बाल-केन्द्रित गतिविधियों से परिचित कराना था।

सिसवा के शिविर में कुल 85 बच्चों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। उनकी उम्र के अनुसार उन्हें तीन समूहों में बाँटा गया, और उनके लिए भाषा, गणित, विज्ञान, कला, खेल, और कहानी कहने जैसी गतिविधियाँ कराई गईं। बच्चों ने टीम गेम्स, कविता पर आधारित नाट्य रूपांतरण, क्ले मॉडलिंग, और विज्ञान के छोटे-छोटे प्रयोगों में खूब रुचि दिखाई।

इस वर्ष की खास बात यह रही कि अभिभावकों के लिए भी 1-1 दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। सिसवा में 28 और शाहपुर में 30 अभिभावकों ने भाग लिया। उन्हें घर पर बच्चों के साथ खेल-खेल में सीखने की गतिविधियाँ करने, बातचीत, कहानियों और गिनती के महत्व को समझाया गया। अभिभावकों ने भी अपने अनुभव साझा किए और कई ने यह संकल्प लिया कि वे मोबाइल की जगह अब बच्चों के साथ समय बिताएँगे।

शिविर के सफल संचालन में सिसवा की आँगनवाड़ी कार्यकरती राधा देवी, आशा श्रीवास्तव, प्रमिला मोर्या, सहायिका विद्या देवी, निर्जला देवी, और धन्देई की सक्रिय भूमिका रही। वहीं शाहपुर में आंगनवाड़ी कार्यकरती प्रेमलता सिंह, सहायिका मंजू देवी, और रोजगार सेवक राम सुन्दर जी का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *