वाराणसी : मुसहर समुदाय के लोगों की समस्याओं का नहीं हो रहा निराकरण

राज्य

तहसील पिंडरा, जनपद वाराणसी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर विभिन्न ग्रामों से आए मुसहर, दलित तथा विमुक्त/घुमंतु समुदाय के लोगों ने अपनी प्रमुख जनसमस्याओं को लेकर एसडीएम प्रतिभा मिश्रा के समक्ष आवेदन पत्र सौपा।

इस दौरान ग्राम विकरमपुर, औराव, खरगपुर, बेलवा, लठिया, रतनपुर, सिसवा सहित अन्य ग्रामों की मुसहर एवं दलित बस्तियों से सैकडों की संख्या में महिला-पुरुष उपस्थित रहे।

इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा आवास की अनुपलब्धता, नाला एवं जल निकासी की समस्या, घराैनी (आवासीय पट्टा), स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था, शौचालय निर्माण, भूमि पर अवैध कब्जा की समस्याओं को भी उठाया गया।

इस दौरान मुसहर समुदाय की महिला रन्नो वनवासी ने बताया कि उनकी भूमि पर पटेल समुदाय के लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है, लेकिन बार-बार शिकायत करने के बावजूद अब तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है।
इसी प्रकार ननकी वनवासी ने बताया कि उनके पास न तो रहने के लिए भूमि है और न ही पक्का आवास। उनकी भूमि पर भी दबंगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है। इस संबंध में ग्राम प्रधान से शिकायत करने पर भी ग्राम प्रधान द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया।

इसके अतिरिक्त जीरा वनवासी, प्रमिला देवी, गीता देवी, चंदा, सितारा, रिंका वनवासी सहित अन्य महिलाओं ने भी भूमि, आवास एवं बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी अपनी समस्याएँ प्रशासन के समक्ष रखीं।

नट समुदाय संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्री प्रेम कुमार नट ने अपने संबोधन में कहा कि विमुक्त, घुमंतु एवं अर्ध-घुमंतु समुदाय के लोग अपनी समस्याओं को लेकर कई बार तहसील स्तर पर आवेदन प्रस्तुत कर चुके हैं, लेकिन दुर्भाग्यवश इन आवेदनों को लगातार अनदेखा किया जा रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि सरकार से उनकी मांग है कि विमुक्त, घुमंतु एवं अर्ध-घुमंतु जनजातियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुना जाए तथा उनके समाधान हेतु ठोस एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि ये समुदाय भी सम्मानपूर्वक सामाजिक एवं विकास की मुख्यधारा से जुड़ सकें।

नट समुदाय संघर्ष समिति एवं उड़ान के कार्यकर्ताओं द्वारा समुदाय के लोगों को सहयोग प्रदान किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख कार्यकर्ता एवं प्रतिनिधि निम्न रहे—
प्रेम नट, सौरभ, राहुल नट, करण मुसहर, मीना देवी, ज्योति, नेहा, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के एमएसडब्ल्यू (MSW) छात्र मिली राव, निहारिका यादव, मैना सिंह, हर्ष कनौजिया, प्रियंका कनौजिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *