ओमप्रकाश राजभर व संजय निषाद को समाज से नहीं,सिर्फ परिवार की भलाई से मतलब
गाजीपुर। समाजवादी पार्टी पिछड़ावर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चौ.लौटनराम निषाद ने मोहम्मदाबाद व जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गाँवों में जनसंपर्क कर भाजपा-आरएसएस की पीडीए विरोधी नीतियों से लोगों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि जिस भाजपा ने मंडल कमीशन या ओबीसी के 27 प्रतिशत आरक्षण कोटा के विरोध में कमंडल यात्रा निकाला, वह भाजपा पिछङों की हितैषी कैसे हो सकती है?
उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ चुनावी लाभ व वोट के लिए निषाद,लोधी,कश्यप,बिन्द,बियार,केवट,राजभर,चौहान,प्रजापति,पाल,कुशवाहा,मौर्य,
गूजर,विश्वकर्मा,नाई,बारी,कोरी,पासी,कोल,कानून,भुर्जी,साहू,तेली,कलवार,बरई ,माली,सैनी आदि को हिन्दू कहती है,सरकार बनाने पर नजरंदाज कर देती है। उन्होंने कहा की भाजपा का हिन्दुत्व धोखा है। अगर पिछड़ी जातियां हिन्दू हैं तो उमा भारती, साध्वी ॠतम्भरा,विनय कटियार,साक्षी महराज आदि को श्रीराम मंदिर तीर्थ स्थल ट्रस्ट का सदस्य क्यों नहीं बनाया गया? तत्कालीन मुख्य सचिव नृपेन्द्र मिश्रा जिसने संघ के इशारे पर मुलायम सिंह यादव सरकार को बदनाम करने के लिए कारसेवकों पर गोली चलवाया, उसी को ट्रस्ट का अध्यक्ष बना दिया।
पहेलियां हंसराजपुर में क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन करने के साथ समता भवन पर सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष डा.नन्हकू यादव, रामधारी यादव, पूर्व मंत्री सुधीर कुमार यादव,सपा शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष कमलेश उर्फ भानू यादव, वरिष्ठ सपा नेता चंद्रिका यादव, मोहन यादव, परशुराम बिन्द, जुम्मन भाई,राजेश यादव, समीर सिंह आदि से मुलाकात कर विचार विमर्श किया।
निषाद ने कहा कि जो भी निषाद, बिन्द मत्स्याखेट व शिकारमाही हेतु गंगा सहित कर्मनाशा,टोंस,मगई,बेसो आदि नदियों का ठेका पट्टा लेगा,उसका निषाद बिन्द समाज से बहिष्कार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि गंगा आदि नदियों से निषाद वंशजों का सनातनी नाता है। वे स्वतंत्र रूप से मछली पकङते रहे हैं,पकङते रहेंगे। मत्स्य मंत्री संजय निषाद ने निजस्वार्थ में नदियों की नीलामी का शासनादेश बनवाया है,जो निषाद मछुआरा विरोधी कृत्य है। भाजपा सरकार द्वारा गंगा की नीलामी पूरी तरह सनातन का अपमान है। जिस गंगा मां की तरह पूजा की जाती है,उस मां की नीलामी नहीं होने दिया जायेगा।
समाजवादी पिछड़ावर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चौ.लौटनराम निषाद ने कहा कि चुनाव के समय निषाद समाज को रामभक्त व राम का मित्र बताकर वोट हथियार लिया जाता है,सरकार बनते ही नकार दिया जाता है। सपा सरकार ने निषाद समाज को जो अधिकार व सम्मान दिया था,योगी आदित्यनाथ सरकार ने उसे खत्म कर दिया। उन्होंने कहा कि अब तो भाजपा की डबल इंजन की सरकार है,संजय निषाद व ओमप्रकाश राजभर सरकार के साझीदार हैं, अतिपिछङी जातियों एससी. एसटी को उनके हिस्से का आरक्षण कब मिलेगा?
मोहम्मदाबाद व जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र के कबीरपुर कलां,वीरपुर,शेरपुर,लालूपुर, सेमरा,वच्छलपुर, रामपुर-साधोपुर,युवराजपुर,पटकनिया, ताङीघाट,सरैया में निषाद जनों से मुलाकात के दौरान कहा कि कहा कि ओमप्रकाश राजभर व संजय निषाद को समाज से नहीं,सिर्फ अपने परिवार की भलाई से मतलब है। उन्होंने आगे कहा कि निषाद पार्टी संजय निषाद एंड फेमिली की प्रा.लि.ठग कम्पनी भी है। निषाद की,चंदा निषाद का और टिकट सामंती सवर्णों को। उन्होंने कहा कि चर्चा में आने के लिए कफनचोर संजय निषाद ने 7 जून 2015 को अखिलेश निषाद की हत्या करा दिया। जनसंपर्क के दौरान गोपाल निषाद, दीपक निषाद, अरबिंद कुमार बिन्द, संजय कश्यप,दिनेश निषाद, जगन्नाथ निषाद,सुबास निषाद,शिवकुमार निषाद आदि शामिल रहे।
