पीडीए समाज को एकजुट करने में जुटी समाजवादी पार्टी — शिवपाल यादव के वाराणसी दौरे में उमड़ा जनसैलाब
उत्तर प्रदेश में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ही समाजवादी पार्टी अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने और पीडीए समाज को एकत्र करने में जुट चुकी है। पार्टी के बड़े नेता छोटे छोटे आयोजनों में खुद को शामिल कर पीडीए समाज के साथ ही अपने कार्यकर्ताओं को तैयार करने में जुट चुके हैं।
अहरौला क्षेत्र के हांसा मतलूबपुर गांव में रविवार को आयोजित दंगल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए वाराणसी पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव के सर्किट हाउस पहुँचने पर उमड़े जनशैलाब को देखकर सत्ताधारी पार्टी के कान खड़े हो गए होंगे।
बड़ी संख्या में दूर दराज के इलाकों से शिवपाल यादव की एक झलक पाने के लिए कार्यकर्ता बेताब दिख रहे थे।
सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष और पूर्व महापौर प्रत्याशी ओम प्रकाश सिंह ने कहा जिस प्रकार से रास्ते में लोगों द्वारा रोक रोककर शिवपाल यादव जी सम्मान किया गया, वह सामान्य नहीं है। समाजवादी पार्टी 2027 में सरकार बनाने जा रही है । वर्तमान सरकार की नीतियों से आम जनता ऊब चुकी है। जनता अब बदलाव चाहती है। 2027 में यह बदलाव हो कर रहेगा।
समाजवादी पार्टी के नेता ओम शंकर श्रीवास्तव जिस प्रकार का तांडव सरकार बनारस के लोगों के ऊपर कर रही है वह काही से भी उचित नहीं है। रोड चौडीकरण के नाम पर लोगों के घर को गिरा देना कहाँ का न्याय है? जिन लोगों का घर टूटा वह 2027 का इंतजार कर रहे हैं।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव गणेश यादव से जब यह पूछा गया कि बनारस के विकास के पीछे बदहाली को आप किस नजर से देखते हैं ? सवाल के जवाब में गणेश यादव बोले समाजवादी पार्टी विकास की विरोधी नहीं है लेकिन किसी को तबाह करने का कभी समर्थन नहीं करती। सपा के कार्यकाल में जितना काम हुआ उससे हर कोई वाकिफ है। सपा ने जो काम किया लोगों की सहमति के बाद किया ।
सपा के प्रदेश सचिव गणेश यादव ने कहा आज केंद्र और राज्य की सरकार न्याय पालिका से लेकर कार्यपालिका तक सब काम केंद्र के इशारे पर हो रहा है। किस तरह से सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के ऊपर जूता फेंका जा रहा है । यह बिना कैसा पुस अप के नहीं हो रहा है। वहीं समाजवादी पार्टी समाज के सभी वर्गों के लोगों के सहयोग से 2027 में सरकार बनाने जा रही है। पीडीए समाज को विकास की मुध्यधारा में लाना ही राष्ट्रीय अध्यक्ष का लक्ष्य है।
समाजवादी पार्टी के अंबेडकर वाहिनी के प्रदेश सचिव शिव प्रसाद गौतम का इस अवसर पर कहा कि आज संविधान खतरे में हैं । ऐसे में बहन कुमारी मायावती ने बीजेपी की प्रशंसा करके दलितों के घाव पर नमक छिड़कने का काम किया है क्योंकि दलितों पर सबसे ज्यादा हमले इसी सरकार के कार्यकाल में हो रहा है । आज दलित अपना हिट देख रहा है और उसे अपना हित समाजवादी पार्टी में ही दिख रहा है।
सर्किट हाउस में इस दौरान जिला अध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़, चंदौली के सांसद वीरेंद्र सिंह, एम एल सी आशुतोष सिन्हा मीडिया प्रभारी संतोष यादव, ज्ञानू यादव और डॉ संजय सोनकर, डॉ सर्वेश यादव, डॉ अजय यादव समेत हजारों की संख्या में सपा समर्थक मौजूद थे।
SamajwadiParty #ShivpalYadav #PDA #UPElection2027 #SanchiyaSachKiAawaz #VaranasiNews #PoliticalNews #SPNews #UttarPradesh
विज्ञापन


राहुल यादव ‘साँचिया – सच की आवाज’ के सह संपादक हैं।