Government should send to jail those who talk of making the saffron flag the national flag- Shahnawaz Alam

ऑपरेशन सिंदूर का नाम पेटेंट कराने से रोकें मोदी जी- शाहनवाज़ आलम

राष्ट्रीय राजनीति

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा “ऑपरेशन सिंदूर’’ शब्द के पंजीकरण के लिए पेटेंट डिजाइन एंड ट्रेडमार्क महानियंत्रक के पास आवेदन देने को देश की सामूहिक भावना को बेचने का घिनौना प्रयास बताया है।

शाहनवाज़ आलम ने जारी बयान में कहा कि जब पूरे देश की भावनाएं पहलगाम हिंसा से आहत हैं और दोषियों के खिलाफ़ भारतीय सेना द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन सिंदूर” के साथ एकजुट हैं तब इन भावनाओं को सिनेमा के ज़रिये बेचना उन सभी के ज़ख़्मों को बेचने के बराबर है जिनके परिजनों ने पहलगाम और पुंछ में अपनों को खोया है। यह एक तरह से देश का अपमान है जिसके लिए अंबानी को देश से माफी मांगनी चाहिए।

शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यह नहीं भूला जा सकता कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और जियो के मालिक मुकेश अंबानी पीएम मोदी के निजी मित्र हैं। जिसके जियो सिम का प्रचार तक पीएम मोदी जी कर चुके हैं। इसलिए मोदी जी से यह आग्रह किया जाना चाहिए कि वो अपने मुनाफाखोर दोस्त मुकेश अंबानी पर “ऑपरेशन सिंदूर” नाम का पेटेंट कराने का आवेदन वापस ले लेने का दबाव डालें।

शाहनवाज़ आलम ने कहा कि जिस तरह हिंदुत्ववादी संगठनों के कार्यकर्ता पहलगाम की घटना के बाद जगह-जगह पाकिस्तान के झण्डे लगाते पकड़े जा रहे हैं वैसे ही अंबानी जी भी युद्ध की आपदा को अवसर मानते हुए फिल्म बनाकर मुनाफ़ा कमाने का शर्मनाक काम कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *