वाराणसी। एलजी हॉस्पिटल के एमबीबीएस,एमएस (आर्थोपेडिक्स) हड्डी,जोड़ एवं न्यास रोग के विशेषज्ञ डॉ गौरव सिंह को उनके चिकित्सा क्षेत्र में योगदान को देखते हुए रेडियो सिटी 91.9 और न्यूबर्ग डायग्नोस्टिक की ओर से सिटी हेल्थ एक्सीलेंट अवार्ड 2025 सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान कैंट से भाजपा के कैंट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव और सीएमओ डॉक्टर संदीप चौधरी द्वारा प्रदान किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि “डॉक्टर को धरती का भगवान कहा जाता है। इन्होंने अपनी महान सेवा से इस तथ्य को प्रमाणित भी किया है”। सीएमओ डॉक्टर संदीप चौधरी ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी में डॉक्टरों ने जो त्याग और समर्पण का परिचय दिया था, वह विश्व के लिए उदाहरण है।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार संजय मिश्रा ने कहा कि हमारे स्वास्थ्य का अनुशासन डॉक्टर के कारण ही बना रहता है। डॉ गौरव सिंह को मिले इस सम्मान की बाबत incityinfo.com के CEO कुमार विजय ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि डॉक्टर गौरव सिंह वाराणसी के चिकित्सा जगत की शान हैं। वे एक सफल सर्जन के अलावा बहुत ही सरल इंसान भी हैं। प्रतिभा तो उनमें कूट-कूट कर भरी हुई है।
समाजवादी पार्टी के शिक्षक सभा के राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर संजय सोनकर डॉक्टर गौरव को मिले इस पुरस्कार की बाबत कहते हैं गौरव सिंह वाराणसी के बहुत ही प्रतिभाशाली डॉक्टरों में से एक हैं. उनका स्वभाव बहुत ही सरल और विनम्र है. अपने काम के प्रति वे बहुत ही सचेत और सजग रहते हैं. मेरी तरफ से उन्हें ढेरों बधाई!
advertisement


राहुल यादव ‘साँचिया – सच की आवाज’ के सह संपादक हैं।