जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के नौगाम पुलिस थाने में शुक्रवार की रात साढ़े ग्यारह बजे के लगभग एक बड़ा विस्फोट हुआ जिसमें 9 लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है जबकि 20 से अधिक पुलिस कर्मियों समेत 25 से अधिक लोग घायल हो गए। धमाके से लगी भीषण आग में वहां पर खड़े एक दर्जन के लगभग वाहन जल गए। विस्फोटक इतना तेज था कि आवाज कई किलोमीटर दूर राजबाग, रावलपोरा, पंखा चौक पुराना सचिवालय और छानपोरा क्षेत्र में भी इसकी आवाज सुनाई दी।
बताया जा रहा है कि विस्फोटकों की एक बड़ी जखीरा की सैंपलिंग करते समय यह धमाका हुआ, लेकिन इस बात की पुष्टि भी नहीं हो पाई है।
यह भी देखें……
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इस विस्फोट पर दुख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया x पर लिखा, जम्मू-कश्मीर के नौगाम पुलिस स्टेशन में हुए विस्फोट में कई सुरक्षाकर्मियों की मृत्यु और अनेक का घायल होना बहुत ही पीड़ादायक और चिंताजनक है। सूचना है कि ये भीषण हादसा लाल किला हमले से जुड़े विस्फोटकों की जांच के दौरान हुआ। मैं शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं।

राहुल यादव ‘साँचिया – सच की आवाज’ के सह संपादक हैं।

