उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला करते हुए सोशल मीडिया x पर लिखा है कि फ़र्ज़ी नियुक्ति करनेवालों ने अपने अपराध को मिटाने के लिए भाजपा से एक डील की थी। मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा के एजेंट बनकर बूथ पर नियुक्तियों का जो खेल खेला गया था उसके बदले में उनके ऊपर लगे आरोप वापस लिये जाने थे।
यह भी देखें…
अखिलेश यादव आगे लिखते हैं कि भाजपा ने मतलब निकल जाने के बाद अपना पुराना फ़ार्मूला अपनाया ‘पहले इस्तेमाल करो, फिर बर्बाद करो’। भ्रष्टाचार का भाईचारा निभानेवाले ये भूल गये कि भाजपा किसी की सगी नहीं है। भाजपा और उनके संगी-साथियों के गोरखधंधे और कुकर्मों की परतें रोज़ उजागर हो रही हैं। भाजपा को अब कोई नहीं बचा सकता क्योंकि उनका चुनावी घपला अब और नहीं चलनेवाला। जनता सिर्फ़ उन्हें हराएगी ही नहीं, हमेशा के लिए हटा भी देगी।
इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें भ्रष्टाचार की परते उजागर करने वाली रिपोर्ट पेश की गयी है ।

राहुल यादव ‘साँचिया – सच की आवाज’ के सह संपादक हैं।

