निजामाबाद क्षेत्र की नहरों के सवाल पर जिलाधिकारी आजमगढ़ से किसान नेता राजीव यादव ने की शिकायत
निजामाबाद के पण्डिताइन की पुलिया से करियाबर की ओर जाने वाली नहर में पानी न छोड़ने के सवाल पर किसान नेता राजीव यादव ने जिलाधिकारी आजमगढ़ से शिकायत की।
सोशलिस्ट किसान सभा महासचिव राजीव यादव ने कहा कि किसान पानी की मांग करते है और जूनियर इंजीनियर कहते हैं कि नहर का गेट खोलककर पानी छोड़ा गया। ऐसे में जाँच कराई जाए कि क्या कागजों में ही नहरों में सिचाई विभाग पानी छोड़ रहा है? देश के अन्नदाता किसानों के खेतों में पानी न देकर धान की फसल सुखाने का आपराधिक कृत्य किया गया। इस मामले की उच्च स्तरीय जाँच करवाकर दोषी अधिकारी-कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
किसान नेता राजीव यादव ने बताया कि निजामाबाद, आजमगढ़ क्षेत्र में मन्झारी से पण्डिताइन की पुलिया होते हुए सोफीपुर की ओर जा रही नहर के किसानों ने सोशलिस्ट किसान सभा के किसान-मजदूर सम्पर्क संवाद के दौरान शिकायत की कि पण्डिताइन की पुलिया से करियाबर की ओर जा रही नहर का गेट नहीं खुलने से करियाबर समेत धनियाकुड़ी, सुदनीपुर, लोदईगंज, रैसिंगपुर, चिरावल समेत कई गाँव के हजारों किसानों की धान की फसल पानी की अभाव में सूख रही है। किसानों की शिकायत को लेकर 22 सितम्बर 2025 को जूनियर इंजीनियर रविकान्त से बात की गई तो उन्होंने दो दिन बात गेट खोलने का आश्वासन दिया।

29 सितम्बर 2025 को सोशलिस्ट किसान सभा से किसानों ने सम्पर्क कर बताया कि नहर का गेट नहीं खोला गया, और मन्झारी-सोफीपुर वाली नहर में पानी आना बन्द हो गया है। नहर में पानी न आने से खेतों की सिंचाई न होने के चलते हजारों बीघा फसल सूख जाएगी। किसानों की शिकायत से जूनियर इन्जीनियर रविकान्त को अवगत कराया गया तो उन्होंने कहा कि नहर का गेट खोलकर पानी छोड़ा गया था। जब उनसे कहा गया कि किसान कह रहे हैं कि नहर में पानी नहीं छोड़ा गया तो आप कैसे कह रहे हैं कि पानी छोड़ा गया तो उन्होंने अपने कर्मचारी रामलखन से बात करवाने की बात कही।
रामलखन से वह बात नहीं करवा पाए तब शिकायतकर्ता विनोद मौर्या से उनकी बात जब करवाई गई तो उन्होंने कहा कि पर्याप्त पानी नहीं आ रहा है। गेट खोलने के सवाल पर पहले तो वह कहे कि गेट खोला गया फिर बाद में उन्होंने कहा कि हमारे अधिकारी अभिषेक से बात कर लिजिए।

