कीर्तिशेष डॉ. शिवशंकर सिंह यादव की पुण्य स्मृति में श्रद्धांजलि सभा सम्पन्न

विविध

वाराणसी, 30 सितम्बर। राजकीय महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य स्व. डॉ. शिवशंकर सिंह यादव की पुण्य स्मृति में मंगलवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन मित्र निवास, मारकण्डेय कुंज, प्रजापति कॉलोनी, नसीरपुर, सुसुवाही (बी.एच.यू.), वाराणसी में किया गया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में परिवारजन, परिचित, शिक्षाविद्, समाजसेवी तथा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने दिवंगत आत्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

वक्ताओं ने कहा कि डॉ. यादव का जीवन समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। शिक्षण के क्षेत्र में उनकी निष्ठा और समाजसेवा में उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। उपस्थित लोगों ने उनके आदर्शों और शिक्षाओं को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर प्रोफेसर अजय यादव, गणेश यादव, सचिन, मनीष, प्रोफेसर सभाजीत और पत्रकार राहुल यादव को प्रोफेसर सर्वेश कुमार यादव द्वारा अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गया।

डॉ. संजय सोनकर, राष्ट्रीय सचिव समाजवादी शिक्षक सभा ने कहा—स्व. डॉ. शिवशंकर सिंह यादव ने शिक्षा के क्षेत्र में जो कार्य किए, वे समाज और आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक हैं। उनका जीवन समाजवाद और लोकहित की सच्ची साधना था।”

श्रद्धांजलि सभा के उपरांत सत्संग का आयोजन हुआ और अंत में महाप्रसाद वितरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *