आज़मगढ़। पूर्वांचल किसान यूनियन महासचिव वीरेंद्र यादव ने आजमगढ़ जिला प्रशासन से मांग की है कि राजीव यादव की ज़मीन पर हो रहे अवैध कब्जे को रोका जाए। वीरेंद्र यादव ने आजमगढ़ जिला प्रशासन से सवाल पूछते हैं, जब मामला कोर्ट में चल रहा हो तो जमीन रजिस्ट्री कैसे हो सकती है?
सोशलिस्ट किसान सभा महासचिव राजीव यादव की ज़मीन पर अवैध रूप से हो रहे अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से रोकने की ज़रूरत है। राजीव यादव की ज़मीन पर राजीव बनाम दीपराजी का मामला कोर्ट में दाखिल है। इस दौरान पंकज गुप्ता द्वारा दीपराजी देवी से जमीन रजिस्ट्री खरीद की गई है। विचाराधीन मुकदमे की जानकारी पंकज गुप्ता को थी। पंकज गुप्ता पुत्र स्वर्गीय गोविंद न्यायालय से गई कमीशन टीम के समझ उपस्थिति भी रहे और हस्ताक्षर भी किया जिसका उल्लेख कमीशन रिपोर्ट में है। पंकज गुप्ता धन और राजनीतिक पहुंच के बल पर लगातार जमीन पर कब्ज़ा करने पर लगे हैं। उनके द्वारा कई बार अवैध कब्जा करने की साजिश की गई परंतु प्रशासन के हस्तक्षेप से यह असफल रहा है। लेकिन उनके विरुद्ध किसी कानूनी कार्यवाही के न होने से उनका हौसला बढ़ा हुआ है।
पूर्वांचल किसान यूनियन महासचिव वीरेंद्र यादव ने कहा कि मुकदमे की अनदेखी करते हुए जानबूझकर साजिश के तहत पंकज गुप्ता द्वारा अराजक तत्वों के सहयोग से 6 फुट की दीवार तोड़कर ईट गायब किये जाने, 30-35 ट्राली मिट्टी आदि हटाकर, मौजूद आम के हरे पेड़ को काटकर, दबंगई एवं अपराधियों के सहयोग से कब्ज़ा करने की कोशिश की जा रही है। एनएपीएम के राज शेखर ने कहा कि पूर्व में कई बार शिकायत करने के बावजूद राजस्व अधिकारियों, लेखपाल और अन्य द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। इसलिए इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाकर वैधानिक कार्यवाही किया जाना आवश्यक है।
किसान नेताओं ने मांग की है कि अतिक्रमण को हटवाते हुए सत्यता की जांच हो और अतिक्रमणकारियों के ऊपर आपराधिक एवं सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी एवं दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि न्याय स्थापित हो।
वीरेंद्र यादव द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति
