You will soon feel ashamed to speak English

शर्म तो ज्ञान पर आएगी, न कि अंग्रेज़ी पर!

हस्तक्षेप

19 जून के ‘टेलिग्राफ’ के अनुसार अमित शाह ने कहा है कि लोग अंग्रेज़ी बोलने से जल्द ही शर्म करेंगे ; अर्थात् हमारे अनुसार, लोग अपने ज्ञान और प्रश्न उठाने की क्षमता पर शर्म करेंगे!

हम उनके इस कथन को एक तानाशाह के ‘आज्ञापालक समाज’ के गठन का सपना कहेंगे। ‘आज्ञापालक समाज’ एक सैडिस्ट समाज होता है, जहां नैतिकता से मनुष्यता विरेचित कर ली जाती है। लोग रोबोटिक बना दिये जाते हैं।

रोबोट्स के लिए मंत्रों का नहीं, मंत्रोच्चारों का, आदेशनुमा संकेतों का महत्व होता है। रोबोटिक मनुष्य ही बलात्कारी भी होता है, क्योंकि उसके लिए शरीर महत्वपूर्ण होता है, उसके पीछे का मनुष्यत्व गायब हो जाता है।

दुनिया में भारत की किसी भाषा को ‘ज्ञान की भाषा’ क्यों नहीं माना जाता, क्या अमित शाह ने कभी इस पर सोचा है?

ज्ञान की भाषा वह है, जो आदमी को आत्ममुग्ध नहीं, संशयग्रस्त बनाती है ; जो अध्यापन की अमूर्तता से जीवन की ठोस परिस्थितियों में उतरती है ; जिसमें अध्यापन आरोपण नहीं, संवाद होता है।

वे कभी नहीं जानेंगे कि “ज्ञान की भाषा” स्वयं को स्थिर नहीं मानती ; जीवन की गति से खुद को संशोधित करती है ; सत्ता के बजाय अनुभव से अपनी वैधता प्राप्त करती है। यह उनकी समझ के बाहर हैं कि भाषा का संकट असल में हमारी संस्कृति के विघटन का संकट है ; जिस समाज में मानव के चित्त की गति को भाषा के जरिये स्वयं के बाहर रखने और बार-बार पुनः अर्जित करने की प्रक्रिया थम जाती है, उसमें भाषा न ज्ञान की भाषा बनती है, न मुक्ति की।

इसका मुख्य कारण औपनिवेशिक विरासत या अंग्रेज़ी का प्रभुत्व मात्र नहीं है, बल्कि स्वतंत्र भारत के अंदर ही भाषा को सचेत रूप में प्रश्नाकुलता और आत्म-विकास से कभी जुड़ने नहीं दिया गया।

लकान के शब्दों में कहें, तो यह उस संस्कृति (प्रतीकात्मक व्यवस्था) का अभाव है, जिसमें कोई समाज खुद को विकासशील और विचारशील समाज के रूप में समझता है।

हमारे यहाँ भाषा धार्मिक परंपरा या भावुक राष्ट्रवाद की वाहक बनी, किसी ज्ञान परंपरा की भूमिका नहीं निभा सकी। इसीलिए हिंदी या तमिल को ज्ञान की भाषा नहीं, भावुक पहचान की भाषा के रूप में देखा जाता है।

क्या अमित शाह चाहेंगे कि भाषा में संशय, प्रश्न और विवाद के लिए जगह बनें। जब तक भाषा सिर्फ भक्ति या गौरव का माध्यम रहेगी, वह ज्ञान की वाहक नहीं बन सकती।

भारत की आज की सचाई है कि प्रेस की स्वतंत्रता की रैंकिंग 159 तक गिर चुकी है ; भूख के सूचकांक में देश 107वें पायदान तक फिसल गया है ; जहाँ सवाल पूछना राजद्रोह बन चुका है ; और सत्ता को जाहिल सांप्रदायिक नारों और आंकड़ों से खिलवाड़ करके खुद अपनी अशिक्षा पर गर्व है। यह सब स्वतंत्रता और प्रश्नाकुलता और विवेक के सख्त विरोधी हैं ।

सच यह है कि यहां ‘भाषा’ का सवाल भाषा विज्ञान का नहीं, प्रमुख रूप से जनतंत्र की आत्मा का सवाल भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *