पूर्वांचल किसान यूनियन की अगुवाई में गद्दोपुर मिल्कीपुर के क्षेत्रीय किसानों ने उर्वरक वितरण व्यवस्था में सुधार किए जाने की मांग को लेकर सत्याग्रह किया।
सत्याग्रह में शामिल पूर्वांचल किसान यूनियन महासचिव वीरेंद्र यादव ने कहा कि जहां एक तरफ आलू, चना, सरसों, मटर, लहसुन आदि की बुवाई का समय समाप्त होने की तरफ है और 14 नवंबर से गेहूं की बुवाई सुचारू रूप से शुरू हो जाएगी वहीं शासन की लापरवाही के कारण डीएपी बाजारों से गायब है।
यह भी देखें…
साधन सहकारी समितियां पर इसकी उपलब्धता न होने के कारण किसान पशोपेश में है कि किस तरह बुवाई का कार्य पूर्ण किया जाए। वहीं उसको यह चिंता सता रही है कि अगर समय से डीएपी उपलब्ध नहीं कराई गई तो गेहूं की बुवाई भी प्रभावित होगी।
यह भी देखें…
सत्याग्रह पर बैठे किसानों ने मांग किया कि हर हाल में डीएपी की सप्लाई सुनिश्चित कराई जाए ताकि समय से किसान अपनी बुवाई का काम कर सके। सत्याग्रह में समाजसेवी राम अवतार गुप्ता, इंद्र कुमार पाठक, राजेंद्र यादव, हीरालाल समेत कई किसान मौजूद रहे।

राहुल यादव ‘साँचिया – सच की आवाज’ के सह संपादक हैं।

