Samajwadi Party's strong protest in Varanasi against electricity rate hike, smart meter and privatization

वाराणसी : बिजली दर वृद्धि, स्मार्ट मीटर व निजीकरण के विरोध में समाजवादी पार्टी का जोरदार प्रदर्शन

राज्य

आज समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष श्री दिलीप डे ‘दादा’ के नेतृत्व में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम, भिखारीपुर कार्यालय पर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया गया। यह विरोध प्रदर्शन बिजली की बढ़ती दरों, स्मार्ट मीटर की अनियमितताओं, महंगाई और बिजली के निजीकरण के खिलाफ किया गया।

प्रदर्शन के दौरान विद्युत विभाग के प्रबंध निदेशक (MD) को एक ज्ञापन भी सौंपा गया, जिसमें जनविरोधी नीतियों को तत्काल प्रभाव से वापस लेने की मांग की गई।

इस मौके पर राजेश यादव ने कहा, “यह जुल्मी और अतिसंवेदनहीन सरकार बिजली का निजीकरण कर, ठेला-खुंचा लगाने वालों और प्रदेश की भोली-भाली जनता को ठगने का काम कर रही है। अडानी-अंबानी को फायदा पहुंचाने के लिए जनता पर बोझ डाला जा रहा है। समाजवादी पार्टी ऐसे किसी भी षड्यंत्र को सफल नहीं होने देगी। यदि बिजली का निजीकरण हुआ तो हम सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन करेंगे।”

समाजवादी पार्टी ने स्पष्ट किया कि जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए वह हर मोर्चे पर संघर्ष करती रहेगी और सरकार की जनविरोधी नीतियों का हर स्तर पर विरोध जारी रहेगा।

इस धरना-प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी के कई प्रमुख नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। मुख्य रूप से पूर्व राज्य मंत्री डॉ. बहादुर सिंह यादव, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी (कैंट) पूजा यादव, पूर्व मेयर प्रत्याशी इस्तेमाल कुरैशी, पूर्व महिला सभा अध्यक्ष आरती यादव, महानगर महासचिव योगेन्द्र यादव, राजेश यादव सीर सहित अनेक समाजवादी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और जनता की आवाज को बुलंद किया।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *