मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आजमगढ़ दौरे पर किसान नेता राजीव यादव ने मांग किया है कि निज़ामाबाद क्षेत्र के भदुली पुल से लाहीडीह, मुंडीयार होते हुए माहुल जा रही जर्जर सड़क का तत्काल बजट जारी कर निर्माण कराया जाए।
लोक निर्माण विभाग द्वारा शासन को कार्य योजना भेजे जाने के बाद, बजट न मिलने का हवाला देकर निर्माण नहीं किया जा रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री बजट जारी कर सालों से जर्ज़र सड़कों का निर्माण कार्य कराएं जिससे जनता के लिए आवागमन सुगम हो सके।
यह भी देखें…
सोशलिस्ट किसान सभा महासचिव राजीव यादव ने कहा कि निजामाबाद की जर्जर सड़कों के लिए 14 से 17 अगस्त 2025 तक हुई पदयात्रा के बाद मुख्यमंत्री द्वारा 18 अगस्त 2025 को लोक निर्माण विभाग से प्रस्ताव मांगे जाने की सूचना प्राप्त हुई।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता द्वारा आगणन रिपोर्ट शासन को भेजे जाने और शासन से बजट मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू करने की बात कही गई। 12 सितंबर 2025 को मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग, आजमगढ़ ने वार्ता में बताया कि अब तक बजट नहीं मिला है। किसान नेता ने कहा कि पिछले दिनों इस मार्ग के निर्माण का सवाल लालगंज सांसद ने लोकसभा में भी उठाया।
किसान नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के बारे में मीडिया से मालूम चला है कि वे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। ऐसे में हम मांग करते हैं कि जनहित में तत्काल बजट जारी करते हुए भदुली से शेरपुर निजामाबाद, लाहीडीह से मुड़ियार होते हुए माहुल समेत भंवरनाथ से तहबरपुर और निजामाबाद से रानी की सराय की सड़क का निर्माण कार्य कराया जाए।
किसान नेता राजीव यादव ने कहा कि ऐतिहासिक कबीर आश्रम त्रिमुहानी से शेरपुर तिराहा की सड़क, सरायपोही समेत निजामाबाद के विभिन्न ग्रामीण सड़कों का भी निर्माण कराया जाए।

राहुल यादव ‘साँचिया – सच की आवाज’ के सह संपादक हैं।

