वाराणसी : भूमि अधिग्रहण के विरोध में तेरहवें दिन किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी

आंदोलन

स्वतंत्रता सेनानियों के गांव गंजारी में निर्माणाधीन अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम सहित आसपास के कई गाँवों में प्रस्तावित अर्बन टाउनशिप स्पोर्ट्स सिटी व स्टेडियम को जोड़ने वाली सभी सड़कों के फोरलेन चौड़ीकरण के विरोध में किसानों का प्रदर्शन तेरहवें दिन गुरुवार को भी जारी है। इसी क्रम में यहाँ के किसानों और ग्रामीणों ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शांति भोज का आयोजन किया।

बताते चलें कि प्रदर्शन के दसवें दिन धरनारत किसानों ने सिस्टम का श्राद्ध कर यह घोषणा भी किया था कि जबरन भूमि अधिग्रहण रद्द नहीं होगा तो सिस्टम का तेरहवीं भी करेंगे। इसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। इसके बाद आंदोलन के अगले चरण की घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, सांसदों, विधायकों एवं ज़िम्मेदार लोगों को पत्र भेजकर यहाँ की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया जाएगा।

धरनास्थल पर अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे मनरेगा मज़दूर यूनियन के संयोजक सुरेश राठौर ने आंदोलन को समर्थन देते हुए कहा कि यहां के गांव देश के स्वतंत्रता आंदोलन की गढ़ था। प्रशासन द्वारा इस जबरन भूमि अधिग्रहण का निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण है। पूर्वांचल किसान यूनियन ने धरने के बाद निर्णय लिया कि प्रभावित गाँवों में पदयात्रा निकाल कर लोगों से इस आंदोलन में शामिल होने की अपील करेगा। पदयात्रा आगामी दिनों धरना स्थल से शाम चार बजे से निकलेगा।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *