एनडीए को बिहार के लिए संकल्प पत्र नहीं 𝐒𝐨𝐫𝐫𝐲 पत्र लाना चाहिए : तेजस्वी यादव

राजनीति राष्ट्रीय

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर के हवाले से कहा कि इतिहास में पहली बार किसी गठबंधन का घोषणा पत्र केवल 𝟐𝟔 सेकंड में जारी किया गया। वहीं एनडीए के घोषणा पत्र के अब तक जारी न होने पर कटाक्ष कराते हुए लिखा एनडीए को बिहार के लिए संकल्प पत्र नहीं 𝐒𝐨𝐫𝐫𝐲 पत्र लाना चाहिए! 𝟏𝟒 करोड़ जनता के लिए 𝐒𝐨𝐫𝐫𝐲 पत्र! दरअसल इनका मैनिफेस्टो, उनके बिहार से 𝟐𝟎 साल से निरंतर किये जा रहे झूठ, धोखे और जुमलों का रिपोर्ट कार्ड है और कुछ नहीं।

यह भी देखें…

तेजस्वी यादव आगे लिखते हैं हर साल इनका नया घोषणा पत्र आता है और उनके नए घोषणाओं को देखकर इनकी पिछली घोषणाएं पूछती हैं कि भैया हमारा क्या हुआ ? हमें क्यों पूरा नहीं किया ? इन्होंने कहा है बच्चों को मिड डे मिल में पौष्टिक आहार देंगे मतलब ये मानते हैं कि अभी तक बच्चों को पौष्टिक आहार नहीं दे रहे थे । ये तो एकदम बेसिक बात थी न? यानि कि बेसिक ज़रूरतें ये पूरा नहीं कर पाए।

तेजस्वी यादव आगे लिखते हैं आज 𝟐𝟎 साल के शोषण के बाद ये एक जूनियर केजी वाला मैनिफेस्टो ले के आए हैं। कह रहे है कि स्कूलों का कायाकल्प करेंगे? यानि कि बीस साल में इतना भी नहीं कर पाए। इन्हें बिहार की जनता से माफ़ी माँगनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *