चंदौली में ट्रक से हुआ हादसा, सास, बहु, और पोते की हुई मौत

राज्य

वंदना पटेल

अलीनगर थाना क्षेत्र के रेवसा पंचफेड़वा (चंदौली ) में मंगलवार को सुबह सास अपने परिवार के साथ छठ पूजा करने जा रही थी तभी तेज रफ्तार से एक ट्रक ने उन्हे रौंद दिया। ट्रक का ड्राइवर भागने के चक्कर में एक बाइक को टक्कर दिया और एक पेड़ से भी टकरा गया। घटना में सास, बहु, और पोते तीनों की मौत हो गयी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा इतना तेज था कि मौके पर सास, बहु और पोते की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार भी बुरी तरह से घायल हो गया। परिवार वालों को सूचना मिलते ही पहुचे और मामा भांजे का शव गोद मे लेकर बुरी तरह से फुट-फूटकर रोने लगा। कुछ ही समय मे गाँव के लोग एक जुट हुए और हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे के चलते वह जाम की स्थिति बन गयी।

यह भी देखें…

सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा पुलिस फोर्स लेकर पहुचे और लोगों को शांत कराया। बाइक सवार को एम्बुलेंस से अस्पताल के लिए भेजा गया। अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक वाहन सहित अभी भी फरार हैन जिसकी तलाश अभी भी जारी हैं।

पंचफेड़वा गावं के नेशनल हाइवें-19 पर ये हादसा हुआ, हादसे में रेवसा पंचफेड़वा की निवासी कुमारी देवी (45), चाँदनी देवी (30), सौरभ कुमार (7) की मौत हो चुकी हैं।

परिवार के मुखिया सुखराम द्वारा बताया गया कि ‘ सुबह के 5 बजे पत्नी कुमारी देवी, बहु चाँदनी देवी, और पोता सौरभ छठ पूजा के लिए घाट के लिए पैदल निकले थे, पंचफेड़वा पहुचे थे तभी एक तेज रफ्तार से ट्रक ने तीनों को कुचल दिया। आसपास के लोगों ने यह जानकारी दी। हम लोग मौके पर पहुचे देखे तो तीनों की मौत हो चुकी थी। मेरी बहु चाँदनी की शादी मेरे बेटे रंजीत से 8 साल पहले ही हुई थी। मेरे छोटे से परिवार मे मैं मेरा बेटा रंजीत, रुही (5) की पोती ही है, एक झटके मे मेरा पूरा परिवार खतम हो गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *