Sandeep Pandey's memorandum to the District Magistrate against the occupation of the lands of farmer leaders

किसान नेताओं की जमीनों पर हो रहे कब्जे के खिलाफ संदीप पाण्डेय का जिलाधिकारी आजमगढ़ को ज्ञापन

राज्य

मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित संदीप पांडेय ने सोशलिस्ट किसान सभा के महासचिव राजीव यादव की ज़मीन पर कब्ज़े के खिलाफ मंडल आयुक्त, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

इस मौके पर पूर्वांचल किसान यूनियन महासचिव वीरेंद्र यादव की ज़मीन पर कब्ज़े, हमीरपुर में बायो-सीएनजी गैस प्लांट, बिरादर गांव में ग्राम सभा के अधिकार और विभिन्न किसानों की भूमि के कब्ज़े के मामलों पर शिकायत पत्र दिया गया। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में किसानों ने जुलूस निकालते हुए भू माफियाओं पर कार्रवाई करो, किसान नेताओं की ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा बंद करो, जब तक दुखी किसान रहेगा धरती पर तूफान रहेगा, जैसे नारे लगाए।

पूर्वांचल किसान यूनियन महासचिव वीरेंद्र यादव की ज़मीन पर एक साल पहले कब्ज़ा हुआ लेकिन आज तक न कब्ज़ा हटा न ही दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई। उन्होंने कहा कि आज दर्जनों किसान ज़िला मुख्यालय पर मिले जिनकी भूमि पर भू माफियाओं ने कब्ज़ा किया है लेकिन उनपर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिस तरह किसान नेताओं तक की भूमि पर कब्ज़ा कर लिया जा रहा है और इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, यह सरकार की मंशा पर सवाल उठाता है।

ज्ञापन देने वालों में सोशलिस्ट पार्टी महासचिव मैग्सेसे पुरस्कार सम्मानित संदीप पांडेय, सोशलिस्ट किसान सभा महासचिव राजीव यादव, पूर्वांचल किसान यूनियन महासचिव वीरेंद्र यादव, सोशलिस्ट किसान सभा प्रभारी श्याम सुंदर मौर्या, हीरालाल यादव, नंदलाल यादव, अवधेश यादव, एनएपीएम से राज शेखर, अधिवक्ता विनोद यादव, दिनेश यादव, डॉक्टर राजेंद्र यादव, श्यामजीत यादव, सत्यम प्रजापति, किसान एकता समिति से महेंद्र यादव, जोखन पाल, रामावतार गुप्ता, सच्चिदानंद सिंह, सिंटू यादव, रविन्द्र यादव, अजय यादव आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *