खरगपुर मुसहर बस्ती की महिलाओं ने प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अंतर्गत अपनी वर्षों पुरानी आवासीय भूमि पर अधिकार सुनिश्चित कराने की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी पिंडरा, को एक ज्ञापन सौंपा। महिलाओं ने एसडीएम के समक्ष गुहार लगाते हुए कहा कि वे मुसहर समाज से हैं और पिछले कई वर्षों से जिस भूमि पर निवास कर रही हैं, उस भूमि का न तो उन्हें आवासीय पट्टा प्राप्त है और न ही घरौनी दी गई है।
महिलाओं ने बताया कि भूमि के वैध दस्तावेज न होने के कारण उनके मन में हमेशा यह भय बना रहता है कि कोई दबंग व्यक्ति कभी भी उनकी जमीन पर कब्जा कर सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि इस समस्या को लेकर वे पूर्व में कई बार संबंधित अधिकारियों को आवेदन दे चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
यह भी देखें…
आज सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से विमुक्त, घुमंतु, अर्धघुमंतु एवं मुसहर समुदाय की महिलाओं ने प्रशासन से मांग की कि उन्हें प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत शीघ्र घरौनी एवं भूमि अधिकार प्रदान किए जाएं, ताकि वे सुरक्षित और सम्मानपूर्वक जीवन यापन कर सकें।
इस ज्ञापन कार्यक्रम में शीला, ज्योति, परमिला, निर्मला सहित नट समुदाय संघर्ष समिति के साथी उपस्थित रहे और उन्होंने महिलाओं की मांगों का समर्थन किया। सभी ने प्रशासन से शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई की अपेक्षा जताई।
प्रेस विज्ञप्ति
विज्ञापन



