आज पदयात्रा के बीसवें दिन गांधी भवन, लखनऊ में एक बैठक हुई। बैठक में उत्तर प्रदेश गांधी स्मारक निधि के मंत्री लाल बहादुर राय ने यात्रा के उद्देश्यों के प्रति पूरी निष्ठा और समर्थन व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी संस्था इस यात्रा में शामिल है।
लाल बहादुर राय ने बताया कि राजघाट, वाराणसी परिसर में उत्तर प्रदेश गांधी स्मारक निधि और सर्व सेवा संघ के संयुक्त प्रयास से विश्व स्तरीय शोध संस्थान की स्थापना की गई थी। किंतु 15 मई 2023 को वाराणसी प्रशासन ने छल और प्रपंच के सहारे पुलिस बल का प्रयोग कर इस संस्थान पर कब्ज़ा कर लिया।
गांधी विद्या संस्थान को कब्ज़े में लेकर दिल्ली की एक संस्था – इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र को सौंप दिया गया। हालांकि लगभग एक वर्ष बाद इस संस्था ने संस्थान को वाराणसी कमिश्नर को वापस कर दिया।
लाल बहादुर राय ने आगे कहा कि वाराणसी प्रशासन अब तक गांधी विद्या संस्थान को सक्रिय करने की दिशा में कोई ठोस प्रयास नहीं कर रहा है। वहां के पुस्तकालय में दुर्लभ पांडुलिपियाँ, शोध पत्र और पुस्तकें नष्ट हो रही हैं। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि वह तत्काल कदम उठाकर इस संस्थान को पुनः सक्रिय करने में योगदान दे।

बैठक में सर्व सेवा संघ के अध्यक्ष चंदन पाल ने कहा कि इस यात्रा के प्रमुख लक्ष्य हैं – सद्भाव, संविधान, लोकतंत्र, सूफी संतों की उदारवादी परंपरा और स्वतंत्रता आंदोलन के आदर्शों की न केवल हिफाज़त करना बल्कि उन्हें समाज में और भी मजबूती से स्थापित करना।
यात्रा दोपहर 2:30 बजे गांधी भवन, लखनऊ से प्रारंभ हुई और कैसरबाग चौराहा होते हुए चारबाग रेलवे स्टेशन परिसर पहुंची, जहाँ पार्क में स्थापित गांधी प्रतिमा पर पदयात्रियों ने माल्यार्पण किया और नारे लगाए। यहाँ रफीक भाई द्वारा जलपान की व्यवस्था भी की गई। सर्व सेवा संघ के मंत्री अरविंद अंजुम ने स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह यात्रा गांधी के मूल्यों को लोगों तक पहुँचाने के लिए की जा रही है। उन्होंने कहा कि नफ़रत से किसी भी समाज का निर्माण नहीं होता, बल्कि उसका नुकसान होता है। इसलिए नफ़रत की भावना और राजनीति को समाप्त करना इस यात्रा का प्रमुख उद्देश्य है।
इसके बाद यात्रा सरोजिनी नगर स्थित हीरालाल यादव पब्लिक स्कूल के लिए प्रस्थान कर गई, जो आज रात्रि का पड़ाव है।
इस पदयात्रा का शीर्षक है -“एक कदम गांधी के साथ, कारवां प्यार का”। देश भर के 20 राज्यों से लोग इस यात्रा में मुहब्बत का पैग़ाम लेकर शामिल हुए हैं।
आज पदयात्रा में शामिल रहे प्रमुख लोग:
सर्व सेवा संघ के अध्यक्ष चंदन पाल, मंत्री अरविंद कुशवाहा एवं अरविंद अंजुम, सर्वोदय समाज के पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ रोड़े, विद्याधर मास्टर, श्यामधर तिवारी, शिराज़ अहमद, जगदीश कुमार, विकास, ईश्वरचंद्र, मानिकचंद, अनोखेलाल, जोखन यादव, सरिता बहन, सिस्टर फ्लोरीन, निधि अलीभा , अंतर्यामी बराल, सौरभ, गौरव, विवेक मिश्र, बृजेश, टैन, राहुल, सचिन, अनूप आचार्य, उदय, अफाक, गुफरान, लाल प्रकाश राही, शुभम कुमारी, खुशी, श्रेया, शुभावती, सेराज अहमद, बीरेंद्र कुमार यादव, बसंत कुमार रावत, उदय नायक, राघवेंद्र कुमार, इंद्रकुमार बौद्ध, अनिल नायक, दलगोविंद नायक, अशोक विश्वराय, ज्ञानेंद्र, संजय भाई आदि।
विज्ञापन


राहुल यादव ‘साँचिया – सच की आवाज’ के सह संपादक हैं।

