Shahnawaz Alam Secretary All India Congress Committee

ईरान और इज़राइल में फंसे भारतीयों को सुरक्षित वापस निकाले सरकार: शाहनवाज़ आलम

राष्ट्रीय

लखनऊ। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने इजरायल और ईरान में रह रहे भारतीयों को सुरक्षित वापस बुलाने के लिए सरकार से तत्काल इंतेज़ाम करने की मांग की है।

शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि पिछले कुछ दिनों से ईरान और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध में हज़ारों की संख्या में भारतीय फंसे हुए हैं। इनमें भी सबसे ज़्यादा उत्तर प्रदेश के मज़दूर इज़राइल में हैं। जो फिलिस्तीन के साथ संघर्ष के समय से ही वहां फंसे हुए हैं जिन्हें सुरक्षित वापस बुलाने और यूपी में ही उन्हें रोज़गार उपलब्ध कराने की मांग कांग्रेस करती रही है और इस मुद्दे पर जनवरी में अल्पसंख्यक कांग्रेस ने हर ज़िले से राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजा था। लेकिन योगी सरकार उनको वापस ले आने और रोज़गार दे पाने में विफल रही।

उन्होंने कहा कि अब ईरान और इज़राइल के बीच छिड़े युद्ध में एक बार फिर हजारों भारतीय फंस गए हैं जिन्हें सुरक्षित वापस लाने की कोई गंभीर कोशिश सरकार की तरफ से नहीं दिख रही है। उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की गिरी साख के कारण भी वहां फंसे भारतीयों की सुरक्षा के प्रश्न को वहां की सरकारें गंभीरता से नहीं ले रही हैं। जो चिंता का विषय है।

शाहनवाज़ आलम ने कहा कि पूरी दुनिया के किसी भी विकासशील देश ने अपने नागरिकों को युद्धग्रस्त इजराइल में मजदूरी करने नहीं भेजा था। सिर्फ़ भारत और उसमें भी भाजपा शासित उत्तर प्रदेश और हरियाणा ने अपने बेरोज़गार युवाओं को इजराइल भेज कर उनकी जान को खतरे में डाला है। अब सरकार की ज़िम्मेदारी है कि वहाँ से इन्हें सुरक्षित निकालने की व्यवस्था करे।

शाहनवाज़ आलम ने कहा कि इससे पहले हुए युद्ध के समय भारत सरकार ने अमीर भारतीयों को इजराइल से विशेष विमान से निकाल लिया था लेकिन गरीब घरों के बेटों को सरकार ने अपने हाल पर छोड़ दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *