पवई। साधन सहकारी समिति प्रतापपुर के खाद वितरण केंद्र गद्दोपुर मिल्कीपुर पर किसानों का सत्याग्रह चौथे दिन जारी रहा।
पूर्वांचल किसान यूनियन के बैनर तले आज लगातार चौथे दिन किसानों का सत्याग्रह खाद वितरण केंद्र गद्दोपुर मिल्कीपुर पर जारी रहा। किसानों ने आरोप लगाया की लगातार मांग करने के बावजूद वितरण केंद्र पर डीएपी नहीं है और पिछले चार दिनों से एक भी बोरी डीएपी का वितरण वितरण केंद्र से नहीं किया गया। यही हालत किसान सेवा केंद्र पवई की है। किसान सेवा केंद्र पवई पर गेहूं का बीज नदारत है। किसान खाद बीज वितरण केदो का चक्कर लगाकर थक गए हैं।
किसानों ने जिलाधिकारी आजमगढ़ से मांग किया है कि बुवाई के महत्वपूर्ण समय को देखते हुए खाद व बीज तत्काल उपलब्ध कराया जाए।
सत्याग्रह का नेतृत्व कर रहे पूर्वांचल किसान यूनियन के महासचिव वीरेंद्र यादव ने कहा कि यदि तत्काल हमारी मांगों को नहीं माना गया तो किसान यूनियन पूर्वांचल एक्सप्रेस में जामकर अपना विरोध दर्ज कराएगा। विरेंद्र यादव ने लोक बंधु राज नारायण सिंह के नारे को दोहराते हुए कहा की याचना नहीं रण होगा। संघर्ष बड़ा भीषण होगा।
आज के सत्याग्रह कार्यक्रम बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे रामकिशन राजभर, समाजसेवी राम अवतार गुप्ता, योगेंद्र प्रताप सिंह, पारस चौरसिया, अवनीश यादव, टुना बीराराम, श्री प्रकाश यादव, हीरालाल और रामकुमार चौरसिया आदि लोग शामिल रहे।


