किसान नेता राजीव यादव ने निजामाबाद क्षेत्र के मंझारी, पंडिताइन की पुलिया होते हुए सोफीपुर जा रही नहर में तत्काल पर्याप्त मात्रा में पानी छोड़ने की मांग की है। उनका कहना है कि तत्काल पानी नहीं छोड़ा गया तो किसानों की सारी फसल बर्बाद हो जाएगी।
सोशलिस्ट किसान सभा के महासचिव राजीव यादव ने कहा कि पंडिताइन की पुलिया से करियाबर, धनियाकुड़ी, सुदनीपुर, लोदईगंज, रैसिंगपुर, चिरावल से गुजर रही नहर में पानी न खोलने से धान की खेती सूख रही है।
राजीव यादव पानी के अभाव में किसानों की फसलों को हो रही नुकसान की भरपाई की मांग प्रदेश सरकार और आज़मगढ़ जिला प्रशासन से की।
किसान नेता ने आगे कहा धान की रोपनी के समय भी नहरों में पानी नहीं आया और अब किसी-किसी नहर में दिख भी रहा है तो तलहटी में। पर्याप्त पानी न होने के चलते किसान सिचाई नहीं कर पा रहे हैं ऐसे में नहरों में तत्काल पानी छोड़ा जाए।
विज्ञापन

