वाराणसी : बिना कारण बताए कांग्रेसजनों को हाउस अरेस्ट करना निंदनीय – राघवेंद्र चौबे

राज्य राजनीति

महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि वाराणसी में कांग्रेसजनों को लगातार हाउस अरेस्ट किया जाना और शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक गतिविधियों को पुलिसिया दमन के ज़रिए दबाने का प्रयास अत्यंत निंदनीय, अलोकतांत्रिक और तानाशाही प्रवृत्ति को दर्शाने वाला है।

उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस संविधान, लोकतंत्र और जनअधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करती रही है। लेकिन वर्तमान में वाराणसी प्रधानमंत्री जी के संसदीय क्षेत्र में जिस तरह से कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को बिना किसी ठोस कारण के नजरबंद किया जा रहा है, वह साफ़ तौर पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और मौलिक अधिकारों का खुला उल्लंघन है।

महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि प्रदेश और केंद्र की सरकारें लोकतांत्रिक विरोध से घबरा चुकी हैं। जनता की आवाज़ उठाने वालों को डराने, दबाने और चुप कराने के लिए पुलिस का दुरुपयोग किया जा रहा है। यह रवैया न केवल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय है, बल्कि लोकतंत्र के लिए भी गंभीर खतरा है।

महानगर अध्यक्ष ने कहा कि हम स्पष्ट करते हैं कि कांग्रेस इन दमनकारी हथकंडों से डरने वाली नहीं है। यदि यह पुलिसिया उत्पीड़न तत्काल बंद नहीं किया गया, तो हम इस पूरे मामले को मानवाधिकार आयोग और न्यायपालिका के समक्ष ले जाकर लोकतांत्रिक व संवैधानिक तरीके से न्याय की लड़ाई लड़ेंगे।कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता सत्य, अहिंसा और संविधान के मार्ग पर अडिग है। दमन के बल पर जनआंदोलन को रोका नहीं जा सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *