युवा नेतृत्व प्रशिक्षण से सशक्त होंगे विमुक्त, घूमन्तु जनजाति के लोग- प्रेम कुमार नट

राज्य


वाराणसी। विमुक्त, घूमन्तु जनजाति यूथ रिसोर्स सेंटर में आज दिनांक 28 दिसम्बर 2025 को युवा नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विमुक्त, दलित एवं मुसहर समुदाय के महिला-पुरुष युवाओं को नेतृत्व, अधिकारों तथा ग्राम पंचायत स्तर पर सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना रहा।

इस प्रशिक्षण कार्यशाला में चाकिंदर, विक्रमपुर, बेलवा, खरगपुर, फत्तेपुर, लठिया, पिंडरई सहित विभिन्न गाँवों से दलित एवं मुसहर समुदाय के लगभग 50 महिला एवं पुरुष प्रतिभागियों ने भाग लिया।

यह भी देखें….

कार्यशाला का संचालन उड़ान संस्था एवं नट समुदाय संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं प्रशिक्षक श्री प्रेम कुमार नट द्वारा किया गया। प्रशिक्षण सत्र के दौरान उन्होंने विमुक्त समाज के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस प्रकार यह समुदाय वर्षों से सामाजिक वंचना का सामना करता आ रहा है तथा आज भी इन्हें अपने संवैधानिक अधिकारों के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।उन्होंने प्रतिभागियों को पंचायती राज अधिनियम के अंतर्गत ग्राम सभा, ग्राम पंचायत की भूमिका, नागरिक सहभागिता तथा पंचायत स्तर पर होने वाले विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम में इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न हेल्पलाइन सेवाओं के प्रयोग की प्रक्रिया को सरल शब्दों में समझाया गया, ताकि जरूरतमंद लोग समय पर सहायता प्राप्त कर सकें।

श्री प्रेम कुमार नट ने आदर्श गाँव (Model Village) की अवधारणा पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि आदर्श गाँव वही होता है जहाँ प्रत्येक परिवार के पास पक्का आवास और शौचालय हो, सभी को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएँ मिलें, हर घर में बिजली, स्वच्छ पेयजल, एलपीजी गैस की सुविधा हो, गाँव की सड़कें अच्छी हों तथा स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध हों।
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे ग्राम पंचायत में सक्रिय भागीदारी निभाएँ, योजनाओं की निगरानी करें और अपने गाँव को आदर्श गाँव बनाने की दिशा में सामूहिक प्रयास करें।

कार्यशाला के अंत में प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायक बताया तथा अपने-अपने गाँवों में प्राप्त ज्ञान को लागू करने का संकल्प लिया। उपरोक्त जानकारी के साथ आज की युवा नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यशाला का सफलतापूर्वक समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *