सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां ने कहा है कि विहार में जंगलराज है। वहां जाना खतरे से खाली नहीं ।वहां जाने के लिए मेरे पास सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है।
सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां ने मुरादाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने वर्तमान सरकार से पूछा कि सरकार बताए आखिर उन्हें सुरक्षा क्यों दी गई।
उन्होने आगे कहा कि अगर सुरक्षा दी जा रही है तो पूरी तरह से दी जाए। रविवार को पूर्व मंत्री मुरादाबाद दौरे पर आए थे। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने सियासी तंज भी कसे। उन्होंने कहा कि उन्हें वाई श्रेणी सुरक्षा से ज्यादा कुछ और कहा गया था मगर अब वह इस मामले में कुछ ज्यादा नहीं बोलना चाहते।
यह भी देखें…
स्टार प्रचारक बनाए जाने के बावजूद बिहार न जाने के फैसले के बारे में पूर्व मंत्री ने कहा कि बिहार में जंगलराज है। ऐसे में वहां अकेले जाना खतरे से खाली नहीं। मगर उन्हें उम्मीद है कि बिहार में जंगलराज का अंत होगा। मीडिया के माध्यम से बिहार के लोगों से अपील करते हुए कहा आजम खां ने कहा लोकतंत्र को बचाकर रखिए। किसी के बहकावे, जज्बाती नारों या धोखे में मत आइए।

राहुल यादव ‘साँचिया – सच की आवाज’ के सह संपादक हैं।

