पूर्वांचल के गांधी स्व. रामकरण दादा के बहाने 27 को साध गए अखिलेश यादव

राजनीति राज्य

गाज़ीपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज पूर्वांचल के गांधी कहलाने वाले स्व. रामकरन दादा के परिवार से उनके सिन्धौना स्थित आवास पर मुलाकात की। हालांकि इसे औपचारिक या सामान्य मुलाकात बताया गया, लेकिन राजनीतिक हलकों में इसे आगामी 2027 विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।

अखिलेश यादव ने सबसे पहले लगभग दस वर्ष पूर्व स्थापित रामकरन दादा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। अखिलेश यादव के साथ उनके चाचा और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव भी मौजूद थे। दोनों नेता दादा के आवास पर पहुंचे, जहां उनके बड़े पुत्र विजय यादव और छोटे पुत्र जय सिंह यादव के साथ ही उनके पारिवारिकजनों से हालचाल जाना।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अखिलेश यादव की यह यात्रा पूर्वांचल में समाजवादी आंदोलन की जड़ों को मजबूत करने और पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) समाज के बीच एकजुटता का संदेश देने का प्रयास है।

स्थानीय कार्यकर्ताओं के अनुसार, रामकरन दादा का परिवार समाजवादी विचारधारा का मजबूत स्तंभ रहा है, और अखिलेश यादव की यह भेंट पार्टी के पुराने सहयोगियों और जनाधार से जुड़ाव का प्रतीक मानी जा रही है।

यह भी देखें…

कार्यक्रम में मौजूद विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने कहा अखिलेश जी की गाजीपुर में मौजूदगी से पूर्वांचल के पीडीए समाज में एक एक जुटता का संदेश गया। यही नहीं कार्यक्रम में दूर-दूर से आए हुए विभिन्न वर्गों के कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति इस बात का संकेत है कि 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है।

विधायक वीरेंद्र यादव ने इस अवसर पर कहा कि कार्यक्रम में मौजूद लोगों की भीड़ को देखकर इस बात का सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है।

समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय सचिव डॉ संजय सोनकर ने कहा आज सामाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के ग़ाज़ीपुर आगमन पर समाजवादी कार्यकर्ताओं ने जिस उत्साह के साथ स्वागत किया उससे स्पष्ट हो गया है कि 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। पूर्वांचल के गांधी कहे जाने वाले स्व रामकरन दादा के परिवार से उनकी आज की मुलाकात ने समाजवादी कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा से भरने का काम किया है।

समाजवादी शिक्षक सभा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव और समता डिग्री कॉलेज के पूर्व प्राचार्य रंजीत सिंह यादव ने इस अवसर पर कहां वर्तमान सरकार की नीतियों से सभी लोग परेशान हो चुके हैं। पीडीए समाज के लोगों का शोषण चरम पर है। सभा में आज जिस तरह से लोगों का प्यार माननीय अखिलेश यादव जी को मिला उसे देखते हुए मैं कह सकता हूं कि 27 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है।

गाजीपुर के समाजवादी परिवार ने आज जो संदेश दिया है उसके लिए सभी को बहुत बहुत बधाई देता हूं और इस परिवार का हिस्सा होने पर मैं स्वयं गौरवान्वित महसूस करता हूं।

इस तरह अखिलेश यादव ने श्रद्धांजलि के साथ-साथ संगठनात्मक मजबूती और सामाजिक एकता का संदेश देते हुए पूर्वांचल में अपनी राजनीतिक सक्रियता को एक नया आयाम दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *