बरेका में सतर्कता जागरूकता के तहत चित्रांकन और वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित

राज्य

वाराणसी। केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में चल रहे “सतर्कता जागरूकता अभियान-2025” के अंतर्गत शुक्रवार को चित्रांकन एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री अंकुर चंद्रा के नेतृत्व में बाल निकेतन स्कूल, बरेका में दो अलग-अलग आयु वर्गों के बच्चों के लिए चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित हुई।

कार्यक्रम में लगभग 200 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने चित्रों के माध्यम से ईमानदारी और सत्यनिष्ठा का संदेश दिया।

इसी अभियान के तहत सेंट जॉन्स स्कूल, बरेका में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं के बीच “संसाधनों की असमानता — भ्रष्टाचार की जननी है” विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित हुई।
इस प्रतियोगिता में 16 विद्यार्थियों ने पक्ष और विपक्ष में अपने विचार प्रभावशाली ढंग से रखे।

कार्यक्रम में उप मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री धर्मेंद्र कुमार, मुख्य सतर्कता निरीक्षक श्री एस.के. जैन, श्री आर.बी. पाल, श्री प्रवीण कुमार तथा जांच निरीक्षक श्री राजेश कुमार की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

जन संपर्क अधिकारी श्री राजेश कुमार ने बताया कि यह अभियान 17 नवम्बर 2025 तक चलेगा, जिसका उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति में सत्यनिष्ठा और भ्रष्टाचार-मुक्त व्यवस्था के प्रति जागरूकता फैलाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *