सुधाकर चव्हाण को दिया गया 21वां कुमार गंधर्व राष्ट्रीय सम्मान

राष्ट्रीय कला

21वां कुमार गंधर्व राष्ट्रीय सम्मान समारोह शनिवार दिनांक 27 सितंबर 2025 को अटल स्मृति उद्यान हाल, बोरीवली पश्चिम, मुंबई में बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। पूना के सुप्रसिद्ध गायक पंडित सुधाकर चव्हाण को इस वर्ष यह सम्मान दिया गया।

इस अवसर पर पंडित सुधाकर चव्हाण, पंडित परमानंद यादव तथा श्रीमती तृप्ति राजपरिया, सुश्री असिथा क्रमधारी का गायन भी हुआ। पंडित विश्वास जाधव, पंडित गुरशांत सिंह ने तबले से तथा श्री गंगाधर तुकाराम शिंदे, श्री तन्मय मिस्त्री ने हार्मोनियम से तथा तानपुरों से श्री अनुज शर्मा, सुश्री स्नेहा गावस,श्री सुमित राउत ने साथ दिया।

पंडित सुधाकर जी के साथ गायन में श्री शिवानन्द स्वामी,श्री नामदेव शिंदे तथा मजीरे पर श्री रघुनाथ राउत ने साथ दिया।

इससे पूर्व यह सम्मान .श्रीमती आशा खाडिलकर,हिन्दुस्तानी गायन, पंडित एन रविकिरण,

चित्रवीणा कर्णाटकी वादन, पंडित बलवंतराय भट्ट, हिन्दुस्तानी गायन, पंडित डी के दातार, वायलिन हिन्दुस्तानी वादन, पंडित राजाराम शुक्ला, गायन हिन्दुस्तानी, पंडित बृज नारायण, सरोद, हिन्दुस्तानी पंडित टी एन शेषगोपालन कर्णाटकी गायन, पंडित अरविंद पारीख, सितार, हिन्दुस्तानी, श्रीमती रेवती कृष्णा, वीणा, कर्णाटकी पंडित अनूप जलोटा,भक्ति संगीत

पंडित पुरूषोत्तम दास जलोटा हिन्दुस्तानी गायन तथा भक्ति संगीत पंडित टी आर सुब्रमण्यम कर्णाटकी गायन, श्री शेखर सेन एकपात्रीय नाटक, डा. ओमप्रकाश भारती,फोक लोरिस्ट, पंडित प्रभाकर कारेकर हिन्दुस्तानी गायन, पंडित वेंकटेश कुमार,हिन्दुस्तानी गायन, पंडित सतीश व्यास, संतूर हिन्दुस्तानी, श्री प्रहलाद सिंह टीपानिया कबीर गायन, पंडित सुरेश तलवलकर, तबला हिन्दुस्तान और वाराणसी के वरिष्ठ पत्रकार सियारम यादव को कुमार गंधर्व पत्रकारिता का पुरस्कार दिया जा चुका है ।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *