आजमगढ़ : निजामाबाद की जर्ज़र सड़कों के निर्माण को लेकर किसान नेताओं ने मुख्य अभियंता, लोक निर्माण विभाग को सौपा ज्ञापन

राज्य

निजामाबाद की जर्ज़र सड़कों के निर्माण की मांग को लेकर सोशलिस्ट किसान सभा और पूर्वांचल किसान यूनियन ने मुख्य अभियंता इंजीनियर एस के कठेरिया लोक निर्माण विभाग, आजमगढ़ से मुलाक़ात करके ज्ञापन सौंपा। मुख्य अभियंता ने आश्वासन दिया कि शासन से धन की स्वीकृति होते ही निर्माण कार्य शुरु करा दिया जाएगा।

किसान नेताओं ने मांग की कि निज़ामाबाद की जर्ज़र सड़कों के निर्माण को लेकर लोक निर्माण विभाग द्वारा जो रिपोर्ट शासन को भेजी गयी उस पर अब तक क्या कार्रवाई हुई है? लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता द्वारा कहा गया था कि शासन से बजट मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरु कर दिया जाएगा।

किसान नेताओं ने पूछा कि शासन द्वारा बजट मिलने की प्रक्रिया में अब तक क्या प्रगति है? जर्ज़र सड़कों की वजह से जानता का जीवन दूभर हो गया है। हर रोज दुर्घटना में रहगीर चोटिल होते हैं। खराब सड़क के चलते गंभीर हालत के मरीजों का जीवन संकट में पड़ जाता है। बारिश के चलते स्कूल जाते बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं का आना जाना मुश्किल हो गया है। सड़कों का निर्माण जल्द से जल्द शुरु कराया जाए।

सोशलिस्ट किसान सभा महासचिव राजीव यादव, पूर्वांचल किसान यूनियन महासचिव वीरेंद्र यादव, अधिवक्ता विनोद यादव, अवधेश यादव, चन्दन यादव नन्दलाल यादव ने ज्ञापन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *