बीपी मण्डल के जन्मस्थल पर भव्य स्मारक का निर्माण कराया जाए-राजेश कुमार यादव

आंदोलन राज्य

वाराणसीआज बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल स्मारक समिति द्वारा बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल की जयंती पर, भदैनी वाराणसी स्थित उनके जन्मस्थान पर एक स्मारक बनाने हेतु, कचहरी गेट नं 3 से गोलघर, विकास भवन से मार्च करते हुए जिलाधिकारी पोर्टिको में एकत्र होकर एक ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री उ०प्र०सरकार को दिया गया जिसे उनके प्रतिनिधि के रुप में अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय वाराणसी ने प्राप्त किया।

ज्ञापन में यह मांग की गई कि वाराणसी की महान विभूति बिन्देश्वरी प्रसाद मण्डल (जन्म: 25 अगस्त 1918, भदैनी, वाराणसी) के जन्मस्थल पर भव्य स्मारक का निर्माण कराया जाए।

ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने कहा कि बिन्देश्वरी प्रसाद मण्डल को सामाजिक न्याय और पिछड़े वर्गों के अधिकारों के लिए ऐतिहासिक योगदान के कारण सदैव याद किया जाता है। वर्ष 1979 में गठित मण्डल आयोग के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने 1980 में राष्ट्रपति को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की थी, जिसका क्रियान्वयन 1990 में हुआ। मण्डल आयोग की सिफारिशों ने भारत में सामाजिक न्याय की धारा को नई दिशा दी और पिछड़े वर्गों के अधिकारों को संस्थागत स्वरूप प्रदान किया।

वर्तमान समय में उनका जन्मस्थल एक खुली भूमि के रूप में विद्यमान है। ज्ञापन में मांग की गई है कि उक्त भूमि को बिन्देश्वरी प्रसाद मण्डल स्मारक समिति को उपलब्ध कराकर उस पर उनके नाम का भव्य स्मारक निर्मित कराया जाए। यह स्मारक आने वाली पीढ़ियों को सामाजिक न्याय की प्रेरणा देगा।

इस अवसर पर समिति के मुख्य न्यासी राजेश कुमार यादव ने कहा बिन्देश्वरी प्रसाद मण्डल ने देश को सामाजिक न्याय का एक नया दृष्टिकोण दिया। उनका जीवन और कार्य हमें बराबरी व अधिकारिता के लिए संघर्ष की प्रेरणा देता है। हम चाहते हैं कि उनके जन्मस्थल पर भव्य स्मारक बने ताकि आने वाली पीढ़ियाँ उनसे प्रेरणा ले सकें।”

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से राजेश कुमार यादव एड., समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय सचिव डा संजय सोनकर, राजीव कुमार गोस्वामी एड.,अनिल कुमार, अखिलेश कुमार यादव, .योगेन्द्र पाल विनीत यादव, अनामीशरण यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *