मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित संदीप पांडेय ने सोशलिस्ट किसान सभा के महासचिव राजीव यादव की ज़मीन पर कब्ज़े के खिलाफ मंडल आयुक्त, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर पूर्वांचल किसान यूनियन महासचिव वीरेंद्र यादव की ज़मीन पर कब्ज़े, हमीरपुर में बायो-सीएनजी गैस प्लांट, बिरादर गांव में ग्राम सभा के अधिकार और विभिन्न किसानों की भूमि के कब्ज़े के मामलों पर शिकायत पत्र दिया गया। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में किसानों ने जुलूस निकालते हुए भू माफियाओं पर कार्रवाई करो, किसान नेताओं की ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा बंद करो, जब तक दुखी किसान रहेगा धरती पर तूफान रहेगा, जैसे नारे लगाए।
सोशलिस्ट पार्टी महासचिव मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित संदीप पांडेय ने कहा कि राजीव यादव की ज़मीन पर कब्ज़ा हुए एक हफ्ता हो गया लेकिन अब तक दोषी के खिलाफ मुकदमा दर्ज न होना प्रशासन की लापरवाही दर्शाता है। इस मामले में जल्द से जल्द मुकदमा दर्ज कर ज़मीन पर किए गए अवैध निर्माण को हटवाया जाए।
पूर्वांचल किसान यूनियन महासचिव वीरेंद्र यादव की ज़मीन पर एक साल पहले कब्ज़ा हुआ लेकिन आज तक न कब्ज़ा हटा न ही दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई। उन्होंने कहा कि आज दर्जनों किसान ज़िला मुख्यालय पर मिले जिनकी भूमि पर भू माफियाओं ने कब्ज़ा किया है लेकिन उनपर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिस तरह किसान नेताओं तक की भूमि पर कब्ज़ा कर लिया जा रहा है और इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, यह सरकार की मंशा पर सवाल उठाता है।
किसान नेताओं ने फूलपुर तहसील के हमीरपुर गांव में मानक के विपरीत आबादी क्षेत्र में बायो-सीएनजी गैस प्लांट से आबादी क्षेत्र पर होने वाले खतरे को लेकर ज्ञापन दिया। ग्राम पंचायत बिरादर में ग्राम वासियों और ग्राम सभा को बिना सूचित किए, बिना अनुमति, बिना सहमति नलकूप लगाने को ग्राम सभा के अधिकारों के हनन के संदर्भ में शिकायत किया गया।
ग्राम पंचायत बिरादर में अर्ध निर्मित सड़क की वजह से आवागमन बाधित होने पर शिकायत किया गया। ग्राम पंचायत सराय भादी में ज़मीन प्रकरण के विषय पर पुलिस के गैरकानूनी हस्तक्षेप के खिलाफ शिकायत किया गया।
ज्ञापन देने वालों में सोशलिस्ट पार्टी महासचिव मैग्सेसे पुरस्कार सम्मानित संदीप पांडेय, सोशलिस्ट किसान सभा महासचिव राजीव यादव, पूर्वांचल किसान यूनियन महासचिव वीरेंद्र यादव, सोशलिस्ट किसान सभा प्रभारी श्याम सुंदर मौर्या, हीरालाल यादव, नंदलाल यादव, अवधेश यादव, एनएपीएम से राज शेखर, अधिवक्ता विनोद यादव, दिनेश यादव, डॉक्टर राजेंद्र यादव, श्यामजीत यादव, सत्यम प्रजापति, किसान एकता समिति से महेंद्र यादव, जोखन पाल, रामावतार गुप्ता, सच्चिदानंद सिंह, सिंटू यादव, रविन्द्र यादव, अजय यादव आदि शामिल रहे।
विज्ञापन


राहुल यादव ‘साँचिया – सच की आवाज’ के सह संपादक हैं।

