18 वर्षीय आस्था के 6 दिवसीय सोलो शो ‘एक्जीबिट एक्सप्रेस’ का शुभारंभ

कला सृजन

प्रयागराज। कलाकार कु. आस्था के चित्रों की 6 दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी का शुभारंभ मंगलवार को एनसीजेडसीसी के महात्मा गांधी आर्ट गैलेरी में हुआ। सोलो शो ‘एक्जीबिट एक्सप्रेस’ का उद्घाटनमुख्य अतिथि एमिनेंट आर्टिस्ट तलत महमूद ने फीता काटकर किया।

वरिष्ठ चित्रकार तलत महमूद ने कहा कि, प्रदर्शनी में लगभग 60 चित्र प्रदर्शित किए गए हैं। जिस काम को लोग बड़ी-बड़ी डिग्रियां हासिल कर नहीं कर पाते वह चुनौतीपूर्ण काम महज़ 18 वर्ष की छोटी उम्र में कु. आस्था ने इस कर दिखाया।
विशिष्ट अतिथियों में प्रो. सचिन सैनी, ललित कला अकादमी के एग्जीक्यूटिव सदस्य रवींद्र कुशवाह, एसएस खन्ना की प्रो. संगीता गौतम एवं खानम आर्ट गैलरी की निदेशक डॉ. जाहेदा खानम ने कलाकार आस्था द्वारा बनाए गए चित्रों की खूब तारीफ किया। कहा कि इतनी छोटी उम्र में सोलो शो करना बड़ी बात है।
इसके पूर्व कलाकार कु. आस्था ने सभी मेहमानों का बुके व शाल देकर स्वागत किया और कहा मैंने अपने गुरु तलत महमूद से बहुत कुछ सीखा। प्रदर्शनी में मेरे बचपन से लेकर आज तक के चित्र लगे हैं। इस मौके पर सीनियर आर्टिस्ट नागेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, कासीम फारुकी राजेंद्र भारती, डॉ. कावेरी विज, प्रतिभा पांडे, अजय मालवीय, ज्योतिर्मय घोष, मैनेजर मो. इमरान के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।
आस्था के पिता पवन यादव, माता रंजीता बोस, डीआर बोस, नानी संध्या बोस एवं बहन आद्याश्री ने आस्था के काम के प्रति प्रसन्नता व्यक्त किया। पिता पवन यादव ने सभी मेहमानों का धन्यवाद किया एवं आस्था के उज्जवल भविष्य की कामना किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *