Rally taken out in Varanasi on World Menstrual Day

विश्व माहवारी दिवस : वाराणसी के नागेपुर में बालिकाओं ने निकाली जागरूकता रैली

राष्ट्रीय

इस दौरान लोक समिति आश्रम नागेपुर में माहवारी स्वच्छता पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जहां माहवारी को लेकर भ्रांतियों और संकोच को छोड़ने पर चर्चा हुई। आईएसडी संस्था दिल्ली से आए कुलभूषण सिंह ने कहा कि माहवारी एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। इसको लेकर महिला या किशोरियों को अपवित्र मानने और धार्मिक अनुष्ठानों से दूर रखने की समाज की अवधारणा को बदलने की आवश्यकता है। इस दौरान लड़कियों और महिलाओं को सेनेटरी पैड वितरित किया गया।

लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने बताया कि बीते एक महीने से आराजी लाइन और सेवापुरी ब्लाक के 70 गांवों में माहवारी स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। रैली की अगुवाई किशोरी संगठन की संयोजिका सोनी, संचालन अनीता, धन्यवाद आशा राय ने किया। रैली में मुख्यरूप से अनीता, मनीषा, ज्योति,विद्या,सीमा, मैनब बानो, शमाबानो, सुष्मिता मुखर्जी, ऐनी नकवी, कुलभूषण सिंह, सुरेन्द्र रावत, उत्पवाला, मंजिता,मधुबाला,बेबी,विमला, आरती,खुशबू, चन्द्रकला आदि लोग मौजूद रहे।

IncityInfo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *