राहुल सिंह का InCityInfo मुख्यालय में हुआ भव्य स्वागत

राष्ट्रीय विविध

वाराणसी। संत अतुलानंद रचना परिषद के सचिव राहुल सिंह का आज वाराणसी स्थित InCityInfo.com के मुख्यालय में गरिमामय स्वागत किया गया। इस अवसर पर कंपनी के सीओओ डॉ. संजय सोनकर और सीईओ कुमार विजय ने उन्हें स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।

इस विशेष अवसर पर अपने प्रेरणादायक संबोधन में राहुल सिंह ने कहा, “InCityInfo.com एक अनूठा डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो व्यापारियों, आयोजकों और सेवा प्रदाताओं को एक ही मंच पर पंजीकरण की सुविधा देता है। यह प्लेटफॉर्म न केवल व्यापार को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सहायक है, बल्कि शहर के सामाजिक व व्यावसायिक ताने-बाने को भी मजबूत करता है।”

राहुल सिंह ने यह भी सुझाव दिया कि वेबसाइट पर प्रकाशित किसी भी प्रकार की सामग्री को लेकर विशेष सतर्कता बरती जानी चाहिए ताकि किसी भी अपराध या आपराधिक प्रवृत्ति को बढ़ावा न मिले। उन्होंने इस विषय पर गंभीरता व्यक्त करते हुए कंपनी के शीर्ष अधिकारियों को मार्गदर्शन भी दिया।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए InCityInfo.com के सीईओ कुमार विजय ने आश्वस्त किया कि, “हमारी टीम पहले से ही ऐसी किसी भी संभावित स्थिति से बचाव हेतु रणनीतिक ढंग से काम कर रही है। भविष्य में InCityInfo पर कोई भी आपत्तिजनक या अपराध बढ़ाने वाली सामग्री न जाए, इसके लिए हमारी निगरानी और संपादन प्रक्रिया सख्त है।”

मुख्यालय आगमन पर राहुल सिंह का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान साँचिया – सच की आवाज के सह-संपादक डॉ. राहुल यादव, InCityInfo के चीफ इंजीनियर बृजेश चौरसिया, कार्यालय प्रभारी सुजल पाठक, सह प्रभारी श्याम यादव, आनंद मोहले, विपिन सिंह समेत बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

इस मुलाकात ने InCityInfo.com की कार्य संस्कृति, सामाजिक जिम्मेदारी और डिजिटल विस्तार के प्रति प्रतिबद्धता को और अधिक सुदृढ़ किया है। कार्यक्रम के समापन पर डॉ संजय सोनकर ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *