अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना को लेकर प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर में भी शोक की लहर है। लोक समिति कार्यकर्ता और ग्रामवासियों ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
हादसे को लेकर लोक समिति आश्रम में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई और विमान दुर्घटना पर गहरा शोक प्रकट किया है। लोगों ने सरकार से दुर्घटना की जांच करते हुए मृतकों के परिवार को हर संभव मदद करने की अपील किया।
लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने कहा कि यह बहुत दुखद हादसा है, जो देश कभी भूल नहीं पाएगा। कार्यक्रम में मुख्यरूप से अनीता, सोनी, आशा, मनीषा, रामबचन,पूनम, नेहा केशरी, शिवकुमार, पंचमुखी, अवनीश, श्यामसुंदर, सुनील, आशीष, विद्या, मंजीता, सीमा, मधुबाला, अंबिका, ज्योति, शमा बानो मनीष, आलोक, अनीश आदि लोग मौजूद रहे।
