इग्नस पहल द्वारा ग्रामसभा मधुमखियाँ में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान गतिविधि आधारित समर कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प का उद्देश बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखना, उनके रचनात्मक गुणों को निखारना था।
समर एक्टिविटी में कुल 70 बच्चों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। प्रत्येक दिन बच्चों के साथ उम्र अनुसार अलग-अलग गतिविधियाँ हुई, जो सामाजिक विज्ञान, खेल, आर्ट और क्राफ्ट, विज्ञान के प्रयोग, भाषा, गणित, हस्तकला आदि विषयों पर आधारित थी।
इस वर्ष समर कैम्प की एक खास बात यह रही की इसमें अभिभावकों के लिए भी एक अलग सत्र आयोजित किया गया जिसमे कुल 18 अभिभावकों ने बढ़-चढ़ कर भागीदारी ली। अभिभावक कैम्प का उद्देश्य था, बच्चों के समग्र विकास में अभिभावकों की भूमिका को सुदृढ़ करना और उन्हें घर पर की जाने वाली बालकेन्द्रित गतिविधियों से परिचित कराना।
आज इस समर कैम्प का सफल समापन किया गया। बच्चों और अभिभावकों दोनों ने साझा अनुभवों से बहुत कुछ सीखा और इनको घर पर आजमाने की इच्छा जताई।
शिविर के आयोजन में मधुमाखिया आँगनवाड़ी कार्यकर्ती सरिता सिंह, उर्मिला देवी और सहायिका गीता देवी, शीला देवी की भागीदारी रही।
