अखिलेश यादव भारत के युवाओं के लिए आशा की किरण हैं-सुजीत यादव

राज्य राजनीति

वाराणसी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन आज देशभर में धूमधाम से मनाया गया। इसी क्रम में वाराणसी स्थित पार्टी कार्यालय में भी उत्सव का आयोजन किया गया, जहाँ उनके चित्र के समक्ष केक काटकर जन्मदिन की शुभकामनाएँ दी गईं।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुजीत यादव ‘लक्कड़’ ने अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने और पार्टी की गाइडलाइन के अनुरूप कार्य करने की बात कही । उन्होंने कहा कि, अखिलेश यादव समाजवादी विचारधारा के सच्चे वाहक के रूप में भारत के युवाओं के लिए आशा की किरण हैं मैं उनकी दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की मंगलकामना करता हूँ।

डॉ. संजय सोनकर राष्ट्रीय सचिव समाजवादी पार्टी शिक्षक सभा ने कहा कि, अखिलेश यादव जी का जीवन संघर्ष, दूरदृष्टि और सामाजिक न्याय के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है। आपने विकास और बराबरी को एक साथ जोड़कर उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक नई सोच को जन्म दिया। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार और सामाजिक सम्मान के क्षेत्र में पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों और वंचितों की आवाज़ को बुलंद करने का जो कार्य आपने किया है, वह हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।

इस आयोजन में पार्टी के वाराणसी जिला अध्यक्ष सुजीत यादव ‘लक्कड़’, महासचिव आनंद मौर्य, मीडिया प्रभारी संतोष यादव, विष्णु शर्मा(पूर्व महानगरअध्यक्ष), डॉ. संजय सोनकर राष्ट्रीय सचिव समाजवादी पार्टी शिक्षक सभा, धर्मेन्द्र यादव,उमाशंकर यादव, संजय मिश्र ( पूर्व जिला पंचायत सदस्य) अखिलेश यादव,संजय यादव, उदय लाल मौर्या( पूर्व विधायक) मनोज यादव गोलू, सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे, जिनमें खासा उत्साह देखने को मिला।

पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि अखिलेश यादव का नेतृत्व युवाओं और गरीबों की आवाज़ को मजबूती देता है और आने वाले समय में समाजवादी आंदोलन और भी सशक्त होगा।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *